अनिश न्यूज़। अनिल कुमार अग्रवाल।
जयपुर, 26 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर जिले की नौगांवा एवं टपूकड़ा उप तहसीलों को तहसील में क्रमोन्नत करने तथा गंडाला में नवीन उप तहसील के सृजन को मंजूरी दी है।
गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों में सुगमता होगी। नव क्रमोन्नत तहसील नौगांवा में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 14 पटवार मण्डल एवं 68 राजस्व ग्राम तथा टपूकड़ा में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 19 पटवार मण्डल एवं 95 राजस्व ग्राम सम्मिलित होंगे। नवीन उप तहसील गंडाला में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 8 पटवार मण्डल एवं 25 राजस्व ग्राम शामिल होेंगे।
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में कई नए तहसील एवं उप तहसील कार्यालय खोलने तथा विभिन्न उप तहसीलों के क्रमोन्नयन की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने अलवर जिले में यह स्वीकृति दी हैं। गहलोत की इस मंजूरी से स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पूरी हो सकेगी।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र