November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

आचार्य श्री बालकृष्ण का जन्मदिवस जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया, लक्ष्मणगढ़ में गिलोय तुलसी के पौधे किए वितरित

जयपुर/ अलवर/ लक्ष्मणगढ़। पतंजलि भारत स्वाभिमान महिला तहसील लक्ष्मणगढ़ प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी साहू के नेतृत्व में एवं श्रीमती निर्मला साहू के संरक्षण में कस्बा स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला में योग शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के जन्मदिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में केक काटकर मनाया गया। साथ ही गिलोय एवं तुलसी के 21 पौधों का वितरण भी किया गया।

योग शिक्षक पं. लोकेश शर्मा ने बताया कि आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्मदिवस पर आचार्य श्री की लंबी आयु और पूर्ण स्वस्थ रहने के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान लक्ष्मी साहू, निर्मला साहू, हेमा, अन्नू, सविता, कौशल्या, रेखा, शैलेन्द्र, नविता सहित अनेकों महिलाएं मौजूद थी।