April 8, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

आर.बी.एस. स्कूल मिलकपुर में होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, काव्यपाठ से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

अनिश न्यूज। रामगढ़ (अलवर) 28 मार्च 2021

रामगढ़ क्षेत्र के मिलकपुर में स्थित आर. बी. एस. स्कूल में 28 मार्च को कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की तस्वीर के सम्मुद द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिसके उपरान्त अतिथी के रूप में पधारे तथा सभी कवियों का मान सम्मान किया गया।

विद्यालय निदेशक रामसिंह यादव ने बताया कि आर. बी. एस. स्कूल मिलकपुर में कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के कवियों को आमंत्रित किया गया था। जिनमें गीतकार त्रिलोक शर्मा, ओजस्वी कवि मनोज राज दीक्षित, वरिष्ठ व्यंग्यकार रघुवर दयाल जैन, युवा गजलकार धर्मेंद्र शर्मा ने अपने काव्यपाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय प्रबंधन के सदस्य जर्मनी निवासी अरुण यादव, हेमंत, अनीता ने भी ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया। मंच संचालन सुश्री स्वीटी मल्होत्रा अलवर और शांताकार शास्त्री ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निदेशक रामसिंह यादव ने आभार प्रगट किया।