November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

आर.सी.डी.एफ. एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर भर्ती में EWS वर्ग को दी छूट, आवेदन की तिथि 25 जून तक की

अनिश न्यूज। 09 जून 2021
अनिल कुमार अग्रवाल

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को बताया कि राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं इससे सम्बन्धित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 20 विभिन्न श्रेणियों में  503 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में ईडब्लयूएस वर्ग को आवेदन की छूट दी गई है। इसके लिए आवेदन की तिथि 11 जून से बढ़ाकर 25 जून तक कर दी गई है। अतः पात्र अभ्यर्थी 25 जून, 2021 तक आवेदन कर सकते है।       

आंजना ने बताया कि सहकार भर्ती बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं प्रामाणिकता को सुनिश्चित करेगा।  इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in  पर विजिट करें। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न की जा सकेगी। अधिक जानकारी के लिए आवेदक हेल्पलाइन नम्बर 0141-2707669 या ईमेल [email protected] पर संपर्क कर सकते है    

उल्लेखनीय है कि 503 पदों में महाप्रबन्धक के 4, उपप्रबन्धक के 27, सहायक प्रबन्धक के 96, सहायक लेखा अधिकारी का 1, सहायक डेयरी केमिस्ट के 10, बाॅयलर ऑपरेटर(I) के 9, बाॅयलर ऑपरेटर(II) के 22, कनिष्ठ अभियतां का 1, प्रयोगशाला सहायक के 46 डेयरी तकनीशियन के 31, इलेक्ट्रिशियन के 23, कनिष्ठ लेखाकार/स्टोर सुपरवाईजर के 48, ऑपरेटर(II) के 77, पशुधन पर्यवेक्षक के 7, रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर के 20, फिटर के 15, वेल्डर के 6, हेल्पर के 27, डेयरी पर्यवेक्षक (III) के 13 एवं डेयरी प्रयवेक्षक के 20 पद होंगे। इन पदों पर भर्ती राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर के माध्यम से की जायेगी।