अनिश न्यूज। 21 जून 2021
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिल कुमार अग्रवाल
इब्तिदा संस्था अलवर व अजीज प्रेम जी फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से दिनांक 21 जून को क्रांति महिला मंच लक्ष्मणगढ़ द्वारा 300 गरीब परिवारों को राशन किट वितरित किए गए। कोरोना से बचाव हेतु कोरोना जागरूकता रथ को उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्रांति महिला मंच द्वारा कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के साथ 50 गांवों व ढाणियों के गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। कोरोना काल में लोगों के स्वास्थ्य एवं सफाई को ध्यान में रखते हुए आरसी-आरसी संस्था द्वारा राशन किट के साथ साथ एन-95 मास्क, दो लाइफब्वॉय साबुन, दो सेनेटरी पैड, 2 ओआरएस के पाउच वितरित किए गए।
राशन किट वितरण में गांवों के अति गरीब, विधवा, गंभीर बीमार व अनाथों का चयन किया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, एकता संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रेम, लोकेशन कोऑर्डिनेटर आसमदीन, फील्ड कार्यकर्ता सपना चौहान, राजेश शर्मा, चंद्रप्रकाश, विजय, जितेंद्र, नरेंद्र और क्रांति महिला मंच मैनेजर मौसम खान उपस्थित थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र