November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ लाखन सिंह गुर्जर ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 18 जनवरी 2021

कोरोना के कारण 10 माह से बंद पड़े सरकारी एवं निजी विद्यालयों को राजस्थान सरकार ने 18 जनवरी से विभिन्न शर्तों के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी है। जिसके बाद 18 जनवरी सोमवार से विद्यालय खुले। उपखण्ड लक्ष्मणगढ़ में भी सरकारी एवं निजी विद्यालय में कक्षायें लगना प्रारंभ हुई।

विद्यालयों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना को देखने, जांचने के लिए उपखण्ड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें मुख्यतः कस्बा लक्ष्मणगढ़ में किला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा कस्बूरबा गांधी बालिका विद्यालय है। उपखण्ड अधिकारी ने विद्यालयों में बच्चों की संख्या देखी गई। बच्चों द्वारा बैठने की दूरी का पालन, स्टाफ व बच्चों द्वारा मास्क पहनना, विद्यालय में सैनेटाइजर की व्यवस्था का पालन इत्यादि सहित अन्य बिन्दुओं पर भी उपखण्ड अधिकारी द्वारा जांचा गया। इस दौरान एसडीएम ने बच्चों से भी जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम ने बच्चों को मार्गदर्शित भी किया। जिन विद्यालयों में कुछ कमियां मिली वहां पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा संस्था प्रधान एवं स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।