अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
जयपुर 28 जनवरी 2021
प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित एकाकी यूनिट वाले अन्त्योदय परिवारों को राशन सामग्री की आपूर्ति एवं उपयोग के बारे में जमीनी स्तर पर आंकलन के लिए खाद्य विभाग ने एक नवाचार करते हुए शटरडे गवर्नेन्स कार्यक्रम के तहत एक हजार 99 लाभार्थियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर भौतिक सत्यापन किया।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि एकल यूनिट अन्त्योदय परिवारों के लाभार्थियों की जांच हेतु विभाग द्वारा गत् 16 जनवरी को पूरे प्रदेश में निरीक्षण करवाया गया। निरीक्षण दल में विभाग के जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षकों को शामिल किया गया, जिन्हें अपने अपने क्षेत्र में ऎसे 5 परिवारों का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि एकाकी अन्त्योदय परिवार के जो एक हजार 99 लाभार्थियों निरीक्षण के दौरान पाये गये, इनमें से 64.14 प्रतिशत (705) 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के पाये गये। उन्होंने बताया कि एक हजार 99 लाभार्थियों में से 983 लाभार्थियों द्वारा पूरे वर्षभर राशन सामग्री प्राप्त की जा रही है।
शासन सचिव ने बताया कि विशेष निरीक्षण में पाया गया कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान प्रदेश में राशन वितरण व्यवस्था बहुत अच्छी तरीके से की गई थी। निरीक्षण दलों द्वारा 50 वर्ष से कम, 50 से 60 वर्ष के बीच एवं 60 वर्ष से अधिक एकाकी अन्त्योदय परिवार वालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों द्वारा गत एक वर्ष के दौरान लिये गये राशन का विवरण एवं उनकी शारीरिक स्थिति जैसे वृद्धजन, गंभीर बीमारी एवं निःशक्तजन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
शासन सचिव ने बताया कि अजमेर में 75, अलवर में 46, बांसवाड़ा में 25, बांरा में 5, बाड़मेर में 20, भरतपुर में 52, भीलवाडा में 15, बीकानेर में 40, बूंदी में 20, चित्तौडगढ़ में 112, चुरू में 27, दौसा में 35, धोलपुर में 30, डूंगरपुर 20, श्रीगंगानगर में 32, हनुमानगढ़ मं 17, जयपुर प्रथम में 27, जयपुर द्वितीय 39, जैसलमेर में 16, जालोर में 10, झालावाड़ में 15, झुंझुनू में 58, जोधपुर में 35, करौली में 35, कोटा में 25, नागौर में 35, पाली में 25, प्रतापगढ़ में 30, राजसमंद में 25, सीकर में 37, सिरोही में 18, सवाईमाधोपुर में 27, टोंक में 30 एवं उदयपुर में 41 एकल अन्त्योदय परिवारों का विशेष निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित अन्त्योदय परिवारों को 35 किग्रा. गेहूं प्रति राशन कार्ड वितरण किया जाता है।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र