(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ / अलवर । अनिश न्यूज।
प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल, मौजपुर में पौधरोपण किया गया। गृह मंत्रालय से एसएसबी मौजपुर के लिए इस वर्ष दिसम्बर तक 10,000 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी लक्ष्य के मद्देनजर अभी तक 4000 पौधे लगाए जा चुके है। प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र के उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा ने प्रत्येक जवान को कम से कम 25 पौधे लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल, मौजपुर के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मियों द्वारा प्रांगण के अन्दर तथा बाहर पौधे लगाकर पेड़ लगाने के लक्ष्य को साकार बनाया।
इस दौरान प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा, उपकमांडेंट कस्तूरीलाल, सहायक कमांडेंट देवेश कुमार, सहायक कमांडेंट मैडीकल संगीता कुमारी विश्वास सहित सभी बलकर्मी मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र