April 7, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

एसएसबी मौजपुर में 74वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया

(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज। लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में स्थित प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल मौजपुर में 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह दिनांक 15 अगस्त 2020 को मनाया गया। इस दौरान प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल मौजपुर के उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा ने सभी बलकर्मियों व उनके परिवारों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान मातृभूमि की रक्षार्थ शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

इसके पश्चात पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अनेकों पौधे लगाए गए। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व बलकर्मी मौजूद रहे। जिसमें उपकमांडेंट कस्तूरी लाल, सहायक उप कमांडेंट देवेश कुमार, डॉक्टर संगीता कुमारी विश्वास सहायक कमांडेंट मेडिकल, डॉक्टर ब्रिज ओला कोटा सहायक कमांडेंट मेडिकल मौजूद थे।