November 23, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से माताश्री गोमती देवी जनसेवा निधि ने उपलब्ध करवाए 1000 पौधे

(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज।
उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि द्वारा कस्बे में 18 अगस्त को एक हजार पौधे उपलब्ध करवाए गए। इन पौधो को सार्वजनिक जगहों पर लगाने के लिए लोगों को वितरित कर वृक्षारोपण किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस प्रकार के कदम मील का पत्थर साबित होंगे। वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत 15 अगस्त को जालूकी रोड़ स्थित मेव छात्रावास (मेव बोर्डिंग) में हुई थी। जहां पर पौधे की विशेष मांग के अनुसार 1000 पौधे मंगवाए गए। एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद एवं तहसीलदार हनीफ खान के नेतृत्व में मेव छात्रावास में पौधाों का वितरण शुरू हुआ। पौधे मिलने की सूचना पाकर आस पास के दुकानदार सहित अन्य लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कुछ ही देर में पांच सौ से अधिक पौधे वितरित हो गए। पौधे प्राप्त होने पर लोगों में बेहद खुशी महशूश हुई। वहीं लोगों ने माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि तथा एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद का आभार जताया है। वहीं एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद ने भी माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि को पौधे उपलब्ध करवाने पर विशेष आभार और धन्यवाद जताया।

ज्ञातव्य रहे कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ने कस्बे के जालूकी रोड़ पर स्थित मेव बोर्डिंग के छात्रावास में बड़े सदर हाजी सफेदा खान की मौजूदगी में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की थी। जहां पर एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद ने वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।

एसडीएम से प्रेरित होकर अनेकों लोगों ने पौधे लगाने का संकल्प लिया था। लोगों ने एसडीएम से कहा कि हम पौधे लगाने को तैयार है लेकिन यहां नर्सरी नहीं होने से पौधे उपलब्ध नहीं हो पाते। इस समस्या के समाधान के लिए एसडीएम ने माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि के ब्लॉक कॉर्डीनेटर लवकुश चौघरी सहित अन्य पदाधिकारियों से वार्ता की। जिसके बाद माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने 18 अगस्त को 1000 पौधे उपलब्ध करवा दिए।

ज्ञातव्य रहे कि 15 अगस्त को एसडीएम की मौजूदगी में सदर हाजी सफेदा खान के नेतृत्व में मेव छात्रावास, भगतसिंह सर्किल, चन्द्रशेखर आजाद पार्क सहित अन्य जगहों पर 84 पौधे लगाए गए एवं वितरित किए गए। इन पौधो को सार्वजनिक जगहों पर लगाने के लिए लोगों को वितरित कर वृक्षारोपण किया जाएगा।

समाजसेवी लाल मोहम्मद हरसाना ने बताया कि इस दौरान बड़े सदर हाजी सफेदा खान, अलादीन खां लक्ष्मणगढ़, मौलाना उमर, कल्लू खान समाजसेवी ग्राम पंचायत नांगलखानजादी, समाजसेवी साहबदीन खां जोनाखेड़ा पहाड़, नौमान खां समाजसेवी ग्राम पंचायत सौराई, अख्तर खां, राज तिवाड़ी, विनोद नागर, समाजसेवी लाल मोहम्मद हरसाना, पं. लोकेश शर्मा, रफीक खान, इमरान खान लक्ष्मणगढ़, आसम, खुर्शीद, आरिफ हिंगोटा, आशु हिंगोटा, कांग्रेस नेता जकावत खान मौजपुर, फतेह मोहम्मद चिमरावली, नूरदीन पूर्व डायरेक्टर, हाजी छोटे खां, हाजी नूर मोहम्मद, सरूप खान हरसाना, हाजी सुभान खान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।