कठूमर। क्षेत्र के गाँव कांकरोली में बाबा भवादास जी महाराज की समाधि पर पूर्व सरपंच प्रकाश चौधरी के सौजन्य से हरियाणा के गायक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच प्रकाश चौधरी ने की। दीपा एंड पार्टी की कंपटीशन रागनी को सुनने श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक बाबूलाल बैरवा ने कहा कि वे क्षेत्र में चंबल के पानी लाने के लिए प्रयासरत हैं और शीघ्र से शीघ्र इसकी पौने पांच हजार करोड़ रुपए की डीपीआर के अनुदान की सरकार से मंजूर कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। योजना के अनुसार पानी का स्टोर मैंथना रूंध में बनाया जाना प्रस्तावित है। इस योजना से कठूमर के अलावा राजगढ़, रेणी, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र को भी लाभ मिलने की सम्भावना है।
इस अवसर पर विधायक बाबूलाल बैरवा ने संयोजक व इसरोता के पूर्व सरपंच प्रकाश चौधरी की मांग पर स्कूल में मीठे पानी की बोरिंग एक माह में लगाने की घोषणा की। कांकरोली गांव के स्कूल को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने का आश्वासन दिया। इसरोता भोजपुरा सड़क मार्ग का निर्माण शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया। और शेष सड़क बनवाने की मांगो के लिए प्रस्ताव भिजवाने की बात कही।
कार्यक्रम में विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा ने विधायक द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मीणा, कठूमर अध्यक्ष शिब्बो राम बराड़ा, संरपच श्रीभान सिंह सौंख, मान सिंह मीणा दारौंदा, जोरमल जाटव दांतिया, गिल्याराम रेटा, कल्लू राम बेरका, विशंभर चौधरी बसेठ, नंदलाल रोनिजा थान, राजेश गुर्जर तिगरिया, नरेश शर्मा खेडामेदा, रूप सिंह यादव पूर्व जिला पार्षद, अमर जैन व वीरू बैरवा नपा पार्षद खेड़ली, महेंद्र सिंह कपासिया पूर्व प्रधान, उदेश शर्मा, जमशेद खान, सेठी गुर्जर पहाड़ी, कैलाश जनुथरिया, रघुनाथ एल आई, पिंकू शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे। अन्त में सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकाश चौधरी द्वारा किया गया। समारोह का संचालन अनिल अग्रवाल ने किया।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र