November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

कनिष्ठ सहायक भर्ती में चयन से वंचित अभ्यर्थियों के लिए 603 अतिरिक्त पद स्वीकृत: मुख्यमंत्री ने लिया निर्णय

अनिश न्यूज़। अनिल कुमार अग्रवाल।

जयपुर, 4 फरवरी। राज्य सरकार ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा-2018 के चयनित 603 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के हित में अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। अब इन अभ्यर्थियों को विभाग आवंटित कर जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी। गहलोत ने युवा आशार्थियों के हित में एक बड़ा निर्णय लेते हुए निर्देश दिए थे कि कुल विज्ञापित पदों में कमी के कारण चयन से वंचित रहे अभ्यर्थियों को भी शीघ्र नियुक्ति दी जाए। 

प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, जिन अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति दी जानी है, उनमें सामान्य वर्ग के 105, अन्य पिछड़ा वर्ग के 436, अनुसूचित जनजाति के 38, अनुसूचित जाति के 12 तथा अति पिछड़ा वर्ग के 6 पद शामिल हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से संशोधित अर्थना के कारण नियुक्ति से वंचित हो रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें विज्ञापित पदों के अनुरूप नियुक्ति मिल सकेगी।