November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

कांग्रेस का 7 दिवसीय असहयोग आंदोलन क्रांतिकारी सप्ताह का हुआ शुभारंभ, 101 पौधे लगाए

(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
जयपुर/ अलवर। अनिश न्यूज।
दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले असहयोग आंदोलन क्रांतिकारी सप्ताह का शुभारंभ एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा की अध्यक्षता में शुरू किया गया। जिसके तहत मूंगास्का नर्सरी के अंदर गांधी पार्क में 101 पौधों का पौधारोपण किया गया। जिसमें फलदार, छायादार, आयुर्वेदिक एवं फूलदार पौधे लगाए गए।

अलवर जिला कांग्रेस महासचिव डॉ. जीएस नरूका एवं मूंगस्का नर्सरी पौधशाला प्रभारी प्रमिला राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों में कार्यवाहक कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, अलवर जिला कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी विधानसभा मुण्डावर डॉ. जीएस नरूका, जिला महासचिव हिमांशु शर्मा, पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार खंडेलवाल एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के अलावा वन विभाग की ओर से क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार मीणा, अलवर वनपाल रामवीर गुर्जर तथा पौधशाला प्रभारी श्रीमती प्रमिला राजपूत के निर्देशन में वन विभाग के अन्य कर्मचारी एवं स्काउट गाइड के प्रतिभाओं के साथ में 101 पौधों का पौधारोपण मूंगास्का नर्सरी के अंदर गांधी पार्क में किया गया। जिसमें फलदार, छायादार, आयुर्वेदिक एवं फूलदार पौधे लगाए गए।