(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
जयपुर/ अलवर। अनिश न्यूज।
दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले असहयोग आंदोलन क्रांतिकारी सप्ताह का शुभारंभ एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा की अध्यक्षता में शुरू किया गया। जिसके तहत मूंगास्का नर्सरी के अंदर गांधी पार्क में 101 पौधों का पौधारोपण किया गया। जिसमें फलदार, छायादार, आयुर्वेदिक एवं फूलदार पौधे लगाए गए।
अलवर जिला कांग्रेस महासचिव डॉ. जीएस नरूका एवं मूंगस्का नर्सरी पौधशाला प्रभारी प्रमिला राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों में कार्यवाहक कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, अलवर जिला कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी विधानसभा मुण्डावर डॉ. जीएस नरूका, जिला महासचिव हिमांशु शर्मा, पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार खंडेलवाल एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के अलावा वन विभाग की ओर से क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार मीणा, अलवर वनपाल रामवीर गुर्जर तथा पौधशाला प्रभारी श्रीमती प्रमिला राजपूत के निर्देशन में वन विभाग के अन्य कर्मचारी एवं स्काउट गाइड के प्रतिभाओं के साथ में 101 पौधों का पौधारोपण मूंगास्का नर्सरी के अंदर गांधी पार्क में किया गया। जिसमें फलदार, छायादार, आयुर्वेदिक एवं फूलदार पौधे लगाए गए।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र