November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

कार्यालय नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ में अधिशाषी अधिकारी द्वारा कार्य प्रारम्भ, इन्दिरा रसोई 20 अगस्त से प्रस्तावित, पत्र जारी

(पत्रकार अनिल अग्रवाल – अनिश न्यूज)
जयपुर/ अलवर/ लक्ष्मणगढ़।
अलवर जिले की नवगठित नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ में अधिशाषी अधिकारी के रूप में कार्यरत बनवारीलाल मीणा द्वारा 9 अगस्त 2020 को कार्य प्रारम्भ कर दिया है। कार्यालय नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ के नाम से अधिशाषी अधिकारी द्वारा इन्दिरा रसोई योजना के तहत स्थल चयन को लेकर प्रथम कार्यालय पत्र जारी किया जा चुका है। 20 अगस्त से उक्त इन्दिरा रसोई का शुभारंभ प्रस्तावित है।
बनवारी लाल मीणा वर्तमान में नगरपालिका बांदीकुई में अधिशाषी अधिकारी पद पर कार्यरत है। इनको बांदीकुई के साथ साथ लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका का कार्यभार भी सौंपा गया है।
नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ के अधिशाषी अधिकारी बनवारी लाल ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि लक्ष्मणगढ़ में प्रस्तावित इन्दिरा रसोई योजना के तहत स्थान चयन किया गया है। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ के परिसर में प्रवेश द्वार के समीप स्थित दो कमरे है। उपरोक्त स्थल शहर के मध्य स्थित है, बस स्टैण्ड से मात्र 400 मीटर दूरी पर है। इस इन्दिरा रसोई से यात्रियों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, गरीब तबके के लोगों, आश्रय विहीन (निराश्रित) तथा टैम्पों चालक इत्यादि को पूर्ण लाभ प्राप्त होगा।
कस्बे में इन्दिरा रसोई के प्रस्तावित होने से खुशी की लहर है। स्थानीय प्रबुद्यजनों ने राजस्थान सरकार, विधायक जौहरीलाल मीणा एवं अधिशाषी अधिकारी का आभार जताया है।