April 13, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

कोरोनाः सीएचसी लक्ष्मणगढ़ में एसडीएम व तहसील के 40 कर्मियों को लगाई गई वैक्सीन, एसडीएम लाखन सिंह ने लगवाई वैक्सीन

अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 04 फरवरी 2021
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 04 फरवरी 2021 को राजस्व विभाग के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के कर्मियों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 41 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इस दिन 40 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाकर वैक्सीन की एक भी बूंद खराब नहीं जाने दी। जिसमें 35 पुरूष व 5 महिलायें थी। इस दौरान लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने भी कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाई। इनके अलावा नायब तहसीलदार उपखण्ड कार्यालय विनोद जांगिड़, नायब तहसीलदार तहसील अनिल कुमार शर्मा, उपखण्ड कार्यालय रीडर जसवन्त सिंह यादव, वरिष्ठ सहायक अनूप कुमार सैनी, प्रतिभा जैन टीआरए, राकेश कुमार मीणा सूचना सहायक सहित पटवारी, च.श्रेणी कर्मचारी, आईएलआर सहित कुल 40 कर्मियों को वैक्सीन लगवाई गई।

इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश मीणा, डॉ. सुरेश गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक, चिकित्साकर्मी मौजूद थे। टीके लगने के तुरंत बाद स्वास्थ्यकर्मियों को 1 घंटे तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया। जहां पर चिकित्सकों ने निगरानी रखी। जिन स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा उनमें किसी में भी कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ और किसी प्रकार की कोई घबराहट भी नहीं दिखी।