November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

गुड न्यूज। बैटरी से चलने वाले वाहनों को शुल्क भुगतान से मिलेगी मुक्ति, केंद्रीय मोटर वाहन नियम में किया संशोधन, अधिसूचना जारी

अनिश न्यूज। 01 जून 2021
अनिल कुमार अग्रवाल

सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय ने 27 मई, 2021 को एक अधिसूचना जारी की है। इसके तहत केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में एक और संशोधन किया गया है। प्रस्ताव किया गया है कि बैटरी से चलने वाले वाहनों को पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) लेने या उसके नवीनीकरण और नये पंजीकरण वाला चिह्न प्राप्त करने के लिये शुल्क भुगतान से मुक्त कर दिया जाये। ई-मोबीलिटी को बढ़ावा देने के लिये यह अधिसूचना जारी की गई है। इस पर आम जनता और सभी हितधारकों से विचार मांगे गये हैं, जो अधिसूचना के मसौदे के जारी होने से तीस दिनों के भीतर दे दिये जायें।