April 12, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

गोपालपुरा में अज्ञात व्यक्ति ने दो खेतों में लगाई आग, तूड़ा व गेहूं के पूला जलने से हुआ नुकसान, सहायता के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अनिश न्यूज। अनिल कुमार अग्रवाल।
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 08 अप्रेल 2021

क्षेत्र के गांव गोपालपुरा में दिनांक 8 अप्रेल को दो खेतों में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। जिससे एक खेत में तूड़ा तथा दूसरे खेत में गेहूं के पूलों में आग लगने से काफी नुकसान हो गया। खेत मालिक पीड़ित व्यक्ति सुवालाल यादव व मूल चन्द यादव ने उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ लाखन सिंह गुर्जर को प्रार्थना पत्र देकर नुकसान के मुआवजे की मांग की है। वहीं पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ में भी घटना की जानकारी देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

सुवालाल ने बताया कि आग से करीब 100 मन तूड़ा व 20 मन गेहूं का नुकसान हुआ है। घटना के बाद जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर ग्रामीण पहुंचे। इस दौरान युवा समाजसेवी प्रेम पटेल ने पीड़ित व्यक्ति से घटनास्थल पर जाकर मुलाकात की तथा नुकसान का जायजा लिया।

पीड़ितों द्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान समाजसेवी सुरेश मीणा टोडा, प्रेम पटेल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। उपखण्ड अधिकारी ने प्रकरण की जांच हेतु तहसीलदार के लिए निर्देशित किया। वहीं तहसीलदार ने पटवारी को जांच करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पटवारी ने मौके पर जाकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की।