अलवर। ग्राम पंचायत गोविन्दगढ द्वारा जारी किए गए पट्टों को तहसील गोविन्दगढ़ में रजिस्टर्ड करवाने पर रिश्वत के तौर पर प्रत्येक पट्टे पर 5 हजार रूप्ये की रिश्वत लेने की शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री डॉ. जी.एस. नरूका ने जिला कलक्टर से की है।
जिला कलक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत गोविन्दगढ़ द्वारा आमजन को पट्टे दिए गए थे जिनको तहसील गोविन्दगढ़ में रजिस्टर्ड करवाया जा रहा है। जिनका बैंक चालान की फीस मात्र 160 रूप्ये है। लेकिन गोविन्दगढ़ तहसील के दो बाबुओं द्वारा प्रत्येक पट्टे पर 5 हजार रूप्ये लिए जा रहे है।
इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री डॉ. जी.एस. नरूका ने जिला कलक्टर को शिकायत पत्र लिखकर बताया कि दोनों कर्मचारियों द्वारा कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। जिला महामंत्री डॉ. जी.एस. नरूका ने शिकायत पत्र के माध्यम से इन दोनों कर्मचारियों सुनील कुमार तहसील गोविंदगढ़ तथा मनीष गोयल सूचना सहायक तहसील गोविंदगढ़ का स्थानान्तरण कर जांच करवाने की मांग की है।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र