November 25, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

ग्राम पंचायत सौराई में सरपंच प्रतिनिधी लियाकत फौजी के नेतृत्व में हुआ सोडियम हैपोक्लोराइड का छिड़काव, लाउडस्पीकर से की जागरूकता

अनिश न्यूज 14 मई 2021
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) अनिल कुमार अग्रवाल

पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत सौराई में दिनांक 14 मई 2021 को सरपंच प्रतिनिधी लियाकत फौजी के नेतृत्व में कोरोना से संक्रमण को खत्म करने के लिए सोडियम हैपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। छिड़काव करने के लिए ट्रैक्टर में स्प्रे मशीन को जोड़ा गया जिसके बाद ग्राम पंचायत सौराई के सभी गांवों में सोडियम हैपोक्लोराइड का छिड़काव कर सेनेटाइज किया गया।

इसके अलावा कोरोना से जंग जीतने के लिए ग्राम पंचायत में जागरूकता के लिए टैम्पू में लाउडस्पीकर लगाकर कोरोना से बचाव के उपाय बताये गए। इस दौरान समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्य में सहयोग किया। ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे इन सार्थक प्रयासों के लिए सरपंच का आभार जताया।

इस दौरान ग्राम पंचायत सौराई के सरपंच प्रतिनिधी लियाकत फौजी, ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा, प्रिंसिपल जगदीश प्रसाद मीणा एवं पटवारी भागचंद मीणा व गंगा सहाय वर्मा भी मौजूद थे।