(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।
अलवर जिले के कस्बा लक्ष्मणगढ़ निवासी छात्र शालीन जैन का हाल ही में नासा में एस्टेरोइड एनालिसिस प्रोग्राम में चयन हुआ है। चयन हेतु प्री टेस्ट परीक्षा में सफलता अर्जित की। वर्तमान में छात्र शालीन यूनिवर्सिटी ऑफ देहली से बी.एससी. द्वितीय वर्ष फिजिक्स ओनर्स में अध्ययनरत है।
छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय मार्गदर्शक के रूप में स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान लक्ष्मणगढ़ के प्रबंधक मोरध्वज सिंह चौधरी सहित अपने माता पिता व गुरूजनों को दिया है। शालीन ने बताया कि वह साइंस्टिस्ट बनना चाहता है। शालीन के पिताजी सुशील जैन पेशे से एडवोकेट है तथा माता श्रीमती सविता जैन निजी विद्यालय में अध्यापिका है।
शाालीन ने कक्षा 10वीं में स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान ग्रुप लक्ष्मणगढ़ में अध्ययनरत रहते हुए 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। वहीं कक्षा 12वीं में स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में अध्ययन रहते हुए 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया था। शालीन के साथ अध्ययनरत छात्र महावीर प्रसाद, चित्रांकुश गुप्ता का भी नासा में चयन हुआ है। छात्र शालीन की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र