अलवर। 28 अगस्त 2020 अनिश न्यूज़।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के श्रम राज्यमंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में दिनांक 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे केंद्र सरकार को चेतावनी देने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ दिया गया। क्योंकि पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते छात्र एवं छात्राओं द्वारा जेईई एवं नीट परीक्षाओं के स्थगन को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार कोरोना महामारी के व्यापक प्रभाव के बावजूद परीक्षा कराने पर अडिग है। धरने के बाद पूर्व मंत्री ईश्वरी लाल सैनी एवं आर. के. शर्मा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। यह धरना अलवर शहर में अट्टा मंदिर के पास, केंद्र सरकार के बीएसएनएल कार्यालय के बाहर किया गया था।
इस दौरान श्रम मंत्री एवं जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली, नगर परिषद अलवर सभापति श्रीमती बीना गुप्ता, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, पीसीसी सचिव अजीत यादव, पीसीसी सदस्य अशोक शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री डॉ. जी.एस. नरुका, उपाध्यक्ष गोपालदास खटीक, महासचिव हिमांशु शर्मा, प्रकाश गंगावत, जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष दुलीचंद मीणा एडवोकेट, पर्यटन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत, पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार खंडेलवाल, शहर अध्यक्ष लीली यादव, महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष अनीता, गोपाल जयसवाल वरिष्ठ कांग्रेसी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस. आर. यादव, विजय सिंह चौहान, पूर्व कमांडेंट एवं जिलाध्यक्ष एक्स मिलिट्री मैन गोपश सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र