(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।
हाल ही में जेईई मेन्स 2020 परीक्षा के आए नतीजों में लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गांव खुडियाना निवासी प्रियांशु गुप्ता ने 98.86 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। छात्र ने बीटेक करने के बाद आईएएस बनने की इच्छा जताई है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्य प्रेरणाकर्ता आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडियाना के प्रधानाध्यापक श्री परशुराम तिवाड़ी तथा छात्र की भुआजी रमा गुप्ता को दिया है। छात्र प्रियांशु गुप्ता के पिताजी देशबन्धु गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक है तथा माताजी श्रीमति बबीता गुप्ता गृहणि है।
प्रियांशु गुप्ता ने वार्ता के दौरान बताया कि कक्षा 10वीं तक की पढ़ाई ग्राम खुडियाना के विद्यालय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राप्त की। छात्र ने कक्षा 10वीं में 93.67 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। जिसके बाद छात्र ने फाउन्डेशन कोर्स हेतु प्रिंस एकेडमी सीकर में प्रवेश लिया। जहां छात्र ने कक्षा 12वी में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद छात्र ने जेईई मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए गुजरात स्थित नारायणा इंस्टीट्यूट सूरत गया। अब हाल ही में जेईई मेन्स परीक्षा 2020 की परीक्षा परिणाम आने पर छात्र ने 98.86 परसेंटाइल अंक हासिल किए। छात्र प्रियांशु ने अपने परिवार सहित ग्राम खुडियाना व लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र