April 5, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के सहयोग से लक्ष्मणगढ़ में निशुल्क आँख – कान जांच ड्राइवर केयर कैम्प आयोजित

अनिश न्यूज़। 07.01.2021
लक्ष्मणगढ़। खंडेलवाल एंड संस लक्ष्मणगढ़ पेट्रोल पंप पर डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क नेत्र- कान जांच ड्राइवर केयर कैम्प लगाया गया।

मोदी पेट्रोलपंप के मैनेजर जीतू जैन बिचगांव ने बताया कि नवीन मोदी एवं पेट्रोलपंप के स्टाफ ने कैम्प में सहयोग दिया।
डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल से आये डॉ.सिताब व डॉ.रेखा शर्मा ने बताया कि इस कैम्प में 100 से अधिक लोगों की आँख व कान की जाँच की गई।