जयपुर / अलवर / लक्ष्मणगढ़। दूसरा दशक परियोजना लक्ष्मणगढ़ के तत्वाधान में जोमाटो फीडिंग इंडिया के वित्तीय सहयोग से लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में गरीब, वंचित एवं प्रवासी परिवारों को 200 राशन किटों का वितरण किया गया। राशन किट में 10 किलो आटा, 2 किलो दाल शामिल थी।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कफनवाड़ा, हिंगोटा, सौराई, जमालपुर, अहमदबास, रघुनाथबास, दौलतपुरा में गरीब, वंचित एवं प्रवासी परिवारों को 200 राशन किटों का वितरण किया गया। राशन किट वितरण के दौरान दूसरा दशक से कमलेश अवस्थी, सुनील कुमार, आसीन, नौमान खान, युवा शक्ति संगठन से लोकेश अवस्थी, देवीसिंह एवं युवा मंच साथी तथा सौराई ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र मीना, कनिष्ठ सहायक गंगासहाय आदि उपस्थित थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र