लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिल कुमार अग्रवाल
अनिश न्यूज। 02 जुलाई 2021
दूसरा दशक परियोजना लक्ष्मणगढ़ के तत्वाधान में आईटीसी लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से दिनांक 2 जुलाई 2021 को क्षेत्र के गांव टोडरबास, अहमदबास, रघुनाथबास, जावली, अलबक्स का बास, बहाला का बास, जोहरी का बास में असहाय, विधवा, विकलांग, गरीब, जरूरतमंद एवं एकल महिला परिवारों को कुल 161 राशन किटों का वितरण किया गया। राशन किटों के वितरण से पूर्व इन गांवों में दूसरा दशक कार्यकर्ताओं ने राशन किट वितरण के दौरान कोविड19 टीकाकरण के फायदों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा राशन किट प्राप्त करने वाले परिवारों की टीकाकरण स्थिति के बारे में जानकारी ली गई।
इस दौरान जावली सरपंच अशोक सिंह बना, दूसरा दशक से परियोजना निदेशक कमलेश अवस्थी, लेखाकार सुनील कुमार सैनी एवं आसीन खान, प्रधानाध्यापक दिलीप जैमन, शेरमोहम्मद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी सुशीला, उर्मिला, कविता महिला मंच एवं युवा मंच से सुमित, मनीष सैनी, लक्ष्मी सैनी, अरफीना, सबीला, सकील, टिंकू का सराहनीय सहयोग रहा।
ज्ञातव्य रहे कि दूसरा दशक परियोजना संस्था द्वारा लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में आटीसी लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से अब तक कुल 272 राशन किटों का वितरण किया जा चुका है। दूसरा दशक परियोजना संस्था द्वारा लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में गरीब, असहाय एवं पीड़ितों के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे है।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र