लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिल कुमार अग्रवाल
अनिश न्यूज। 06 जुलाई 2021
दूसरा दशक परियोजना लक्ष्मणगढ़ के तत्वाधान में आईटीसी लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से दिनांक 6 जुलाई 2021 को उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ लाखन सिंह गुर्जर के सानिध्य में दिनांक 6 जुलाई 2021 को लक्ष्मणगढ़ की सांटया बस्ती, गाड़िया लोहार बस्ती एवं अन्य गांवों के गरीब तबके के असहाय, विधवा, विकलांग, जरूरतमंद एवं एकल महिला परिवारों को 76 राशन किटों का वितरण किया गया। दूसरा दशक परियोजना लक्ष्मणगढ़ के तत्वाधान में आईटीसी लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से अब तक दर्जनों गांवों में 501 राशन किटों का वितरण किया जा चुका है।
इस दौरान दूसरा दशक से परियोजना निदेशक कमलेश अवस्थी, लेखाकार सुनील कुमार सैनी एवं आसीन खान, जितेंद्र कुमार वार्ड पंच, मनीष सैनी का सराहनीय सहयोग रहा।
ज्ञातव्य रहे कि दूसरा दशक परियोजना संस्था द्वारा लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में आटीसी लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से अब तक कुल 501 राशन किटों का वितरण किया जा चुका है। दूसरा दशक परियोजना संस्था द्वारा लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में गरीब, असहाय एवं पीड़ितों के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे है।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र