November 23, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के मौजपुर व बिचगांवा में विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, श्रमिकों को दिए कोरोना से बचाव के निर्देश

(पत्रकार अनिल अग्रवाल)जयपुर/ अलवर/ लक्ष्मणगढ़। अनिश न्यूज। पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ अन्तर्गत दिनांक 11 अगस्त 2020 को विकास अधिकारी दिनेश शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत मौजपुर के एसएसबी सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का निरीक्षण किया। जिसमें कोरोना पॉजिटिवों द्वारा किसी प्रकार का कोई उल्लंघन करना नहीं पाया गया एवं निर्धारित नियमों के अनुसार क्वारंटाइन सैन्टर में रहना पाया गया। इसके पश्चात भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मौजपुर का निरीक्षण किया। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक उपस्थित मिले।

जिसके पश्चात ग्राम पंचायत बिचगांवा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं ग्राम पंचायत के मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति ली गई। जिसमें सभी श्रमिक उपस्थित पाए गए। श्रमिकों को कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के लिए निर्देश दिए गए। सभी श्रमिकों को निर्धारित टास्क अनुसार कार्य कर मस्टरोल के पृष्ठ भाग में मेट द्वारा अपना टास्क दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। मेटों को रोटेशन से लगाने हेतु ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए। इस दौरान विकास अधिकारी दिनेश शर्मा के साथ पंचायत प्रसार अधिकारी रामचरण मीणा भी मौजूद थे।