जयपुर/ अलवर/ लक्ष्मणगढ़। अनिल कुमार अग्रवाल।
अनिश न्यूज। 12 जुलाई 2021
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका के गठन से प्रभावित पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हेतु पंचायती राज संस्थाओं के पदो ंके आरक्षण की सम्पूर्ण प्रक्रिया पुःन दिनांक 15 जुलाई 2021 तक पूर्ण की जानी है। इस हेतु नगरपालिका गठन से प्रभावित ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच के पदों का आरक्षण का निर्धारण एवं श्रेणीवार आवंटन के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को अधिकृत किया गया है। एवं नगरपालिका गठन से प्रभावित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों के पदों का आरक्षण का निर्धारण एवं श्रेणीवार आवंटन के लिए संबंधित जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।
इसी कड़ी में नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ के गठन के कारण प्रभावित ग्राम पंचायत हसनपुर, कफनवाड़ा व चिमरावली के वार्ड पंचों की लॉटरी 14 जुलाई को उपखण्ड अधिकारी द्वारा निर्धारण किया जाएगा। वहीं पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के पदों का आरक्षण का निर्धारण जिला कलक्टर द्वारा 14 जुलाई को किया जाएगा।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र