November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

पटवार संघ लक्ष्मणगढ़ ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 21 को करेंगे मूक रैली का आयोजन

अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 14 दिसम्बर 2020 – राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर पटवार संघ के जिलाध्यक्ष मनोज मीणा के नेतृत्व में 14 दिसम्बर को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। वहीं प्रदेश महासमिति के आह्वान पर एक दिन का कलम-डाउन हड़ताल भी की गई। पटवार संघ ने घोषणा की है कि 21 दिसम्बर को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर मूक रैली का आयोजन किया जाएगा।

राजस्थान पटवार संघ के सदस्य पटवारी मानसिंह प्रजापत ने बताया कि संघ के जिलाध्यक्ष मनोज मीणा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से तीन मांगों का जिक्र किया गया है। ये तीनों मांगें गत एक वर्ष से राजस्थान सरकार के समक्ष रखी गई थी लेकिन अभी तक ये पूर्ण नहीं हो पाई है।

ज्ञापन में तीन मांगे रखी गई है। जिनमें पटवारी की वेतन विसंगति सुधार हेतु पूर्व में हुए समझौतों एवं पटवारी के कार्य को बहु-आयामी राजस्व, प्रशासनिक, तकनीकी प्रकृति आदि के मध्यनजर ग्रेड पे 3600 (पे लेवल-10) किया जाए। एसीपी योजना के अंतर्गत 9,18,27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7,14,21,28,32 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए। संगठन के साथ पूर्व में हुए सभी समझौंतों एवं संगठन द्वारा समय-समय पर प्रेषित ज्ञापनों का निस्तारण किया जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पटवार संघ जिलाध्यक्ष मनोज मीणा, संघ लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, पटवारी मानसिंह प्रजापत, भागचन्द मीणा, सतीश कुमार, नीरज कुमार, भगत सिंह, सीमा राजपूत, राजेश कुमावत, इम्तियाज खान, दिनेश सहित अन्य पटवारी गण भी मौजूद थे।