April 7, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल, मौजपुर में सफाई अभियान का हुआ आयोजन

जयपुर / अलवर / लक्ष्मणगढ़। प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल, मौजपुर में दिनांक 20 जुलाई 2020 को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में कैंपस के बाहर और भीतर सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के केन्द्र के अन्दर परिसर एवं परिसर से बाहर के क्षेत्र की साफ सफाई की गई। साथ ही अन्दर व बाहर के क्षेत्र में मिली कुछ पॉलिथीन को एकत्रित कर हटाया गया।

इस दौरान प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल, मौजपुर के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मियों द्वारा प्रांगण के अन्दर तथा बाहर सफाई अभियान में भाग लिया। इस दौरान प्रशिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक अमित शर्मा, सहायक कमांडेंट दिवेश कुमार, प्रचार विभाग के प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार मौजूद थे।