(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। 28 अगस्त 2020 अनिश न्यूज़।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड लक्ष्मणगढ़ अन्तर्गत कोरोना महामारी एवं कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव तथा बच्चों के नियमित रूप से टीकाकरण के संबंध में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद ने क्षेत्र के गांव बड़ौली और दौलतपुरा में ग्रामीणों को निर्देशित कर आवश्यक जानकारी प्रदान की।
जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को उपखण्ड क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के अन्तर्गत गांव बड़ौली एवं दौलतपुरा में बच्चों को नियमित रूप से टीकाकरण करवाने के लिए एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद व बीसीएमएचओ डॉ. देवीसिंह ने आमजन को प्रेरित किया। एसडीएम व बीसीएमएचओ ने कहा कि सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण का व्यवस्था की हुई है साथ ही शिशु के जन्म के बाद से ही विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए समय समय पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई। जिसको समय पर बच्चों के लगना बहुत जरूरी है। जिससे बच्चा अनेकों बीमारियों के ग्रसित होने से बच जाता है। इस दौरान तहसीलदार हनीफ खान, पटवारी, एएनएम सहित ग्रामीण मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र