November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

बच्चों को नियमित रूप से टीकाकरण के लिए एसडीएम व बीसीएमएचओ ने ग्रामीणों को किया प्रेरित

(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। 28 अगस्त 2020 अनिश न्यूज़।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड लक्ष्मणगढ़ अन्तर्गत कोरोना महामारी एवं कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव तथा बच्चों के नियमित रूप से टीकाकरण के संबंध में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद ने क्षेत्र के गांव बड़ौली और दौलतपुरा में ग्रामीणों को निर्देशित कर आवश्यक जानकारी प्रदान की।

जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को उपखण्ड क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के अन्तर्गत गांव बड़ौली एवं दौलतपुरा में बच्चों को नियमित रूप से टीकाकरण करवाने के लिए एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद व बीसीएमएचओ डॉ. देवीसिंह ने आमजन को प्रेरित किया। एसडीएम व बीसीएमएचओ ने कहा कि सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण का व्यवस्था की हुई है साथ ही शिशु के जन्म के बाद से ही विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए समय समय पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई। जिसको समय पर बच्चों के लगना बहुत जरूरी है। जिससे बच्चा अनेकों बीमारियों के ग्रसित होने से बच जाता है। इस दौरान तहसीलदार हनीफ खान, पटवारी, एएनएम सहित ग्रामीण मौजूद थे।