November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

भंवर के दौरे का असर, CMHO अलवर ने किया लक्ष्मणगढ़ CHC का दौरा, ताबड़तोड़ लिए फैंसले, 2 डॉक्टर लगाए, एकाउंटेंट APO

अनिश न्यूज। अनिल कुमार अग्रवाल
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 24 मई 2021

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय का सबसे बड़ा अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ में दिनांक 24 मई 2021 को अलवर सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने दौरा किया। करीब 4 घंटे में अस्पताल की बारीकी से कमियों को देखा। जिसके बाद ताबड़तोड़ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ के लिए कार्यव्यवस्था हेतु 2 अतिरिक्त डॉक्टरों को लगाया गया है। जिसमें डॉ. राजवीर चौधरी तथा डॉ. सुनील कुमार है। सीएमएचओ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मनीष गुप्ता एवं बीसीएमएचओ डॉ. देवी सिंह को सख्त आदेश दिए। कोताही बरतने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। कोविड मरीजों को भर्ती करने, उनको सुचारू रूप से इलाज करने तथा ऑक्सीजन के सिलेन्डर व अन्य उपकरणों को तैयार रखने के सख्त निर्देश दिए। सीएमएचओ ने अस्पताल परिसर के प्रत्येक कमरे को अच्छी तरह से देखते हुए उनमें खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने अस्पताल के उपर छत पर चढ़कर भी निरीक्षण किया।

इसके अलावा काफी समय से अनुपस्थित चल रहे संविदा लेखाकार संदीप कुमार यादव को बीसीएमएचओ डॉ. देवी सिंह को कार्यमुक्त करने के आदेश दिए गए। संदीप कुमार यादव को कार्यालय सीएमएचओ अलवर में उपस्थिति देने के आदेश दिए गए है।

ज्ञातव्य रहे कि 23 मई को पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार भंवर जितेंद्र सिंह ने विधायक जौहरीलाल मीणा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जितेंद्र सिंह ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सीएमएचओ डॉक्टर ओमप्रकाश मीणा को तत्काल प्रभाव से मोबाइल से संपर्क किया तथा फोन पर निर्देशित किया कि दिनांक 24 मई को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल आकर दौरा करें और जो भी यहां पर कमियां है उनको दुरुस्त करते हुए शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिसके बाद 24 मई को सीएमएचओ डॉक्टर ओमप्रकाश मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ का दौरा किया। सीएमएचओ ने अस्पताल की कमियों को बारीकि से निरीक्षण करते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया। ठेके पर कई महिनों से खड़ी एम्बूलेन्स को भी तुरन्त चालू करवाने के लिए सीएमएचओ ने ठेकेदार को फोन कर दिया। जिस पर एम्बूलेन्स शीघ्र ही चालू करने का आश्वासन मिला।

इस दौरान इनके साथ बीसीएमएचओ डॉ. देवी सिंह, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ. एस.के. राहुल सहित अन्य स्टाफ मौजूद था। ग्रामीणों में से जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र कोठारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान सहाय, जितेंद्र महावल, गौरव महावल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।