अनिश न्यूज 06 मई 2021
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) अनिल कुमार अग्रवाल
अलवर जिले में उपखण्ड मुख्यालय लक्ष्मणगढ़ में माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि एवं राजकीय आयुर्वेद विभाग लक्ष्मणगढ के संयुक्त तत्वाधान मे कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर राहगीरों एवं आमजन को आयुर्वेदिक काढ़ा निःशुल्क पिलाया गया। कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए संस्था द्वारा लक्ष्मणगढ क्षेत्र में आमजन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा वितरण का कार्यक्रम रखा गया। भगत सिंह सर्किल लक्ष्मणगढ पर आयुर्वेद का काढा बनाकर वितरित किया गया। संस्था माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि लुपिन अलवर के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा के आदेशानुसार यह काढा वितरण कार्यक्रम किया गया।
संस्था के ब्लॉक कॉर्डिनेटर लवकुश चौधरी ने बताया की काढ़ा बनाने मे लौंग, तुलसी, गिलोय, वासा कण्टकारी, लिसोडा, हल्दी, काली मिर्च, दालचीनी, मुनक्का, गुड, गुलबनबसा, लहुसा पिस्ता, सोंठ, मुलेठी, पिपल्की, तुलसी पंचाङ्ग, अश्वगन्धा, भारंगी, सौंफ, गिलोय पपंचाङ्ग मिलाकर के बनाया गया। संस्था द्वारा सभी 9 ब्लॉको मे काढा वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। आयुर्वेद विभाग के सहयोग से वरिष्ठ चिकित्सक राजपाल भारद्वाज एवं वरिष्ठ चिकित्सक भुवनेश कुमार जैमन की देखरेख में इस आयुर्वेदिक काढ़ा का निर्माण किया गया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने कोरोना महामारी में उक्त सामाजिक कार्य की सराहना की। करीब 1050 लोगों को काढ़ा पिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना से बचाव के लिए 250 मास्क वितरित किए गए। कोरोना की गाईड लाइन की पालना की गई। इस मौके पर एसएचजी कॉर्डिनेटर शालू जोशी का भी सहयोग रहा।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र
बालाजी कबड्डी क्लब मुंडजोडी के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया जा रहा है आयोजन, विजेताओं का किया सम्मानित