अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 07 मार्च 2021
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कस्बा मौजपुर में 7 मार्च को आर.डी.एन.सी.मित्तल फाउंडेशन द्वारा मित्तल हॉस्पिटल अलवर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 85 मरीजों ने परामर्श लिया। वहीं मोतियाबिंद रोग से पीड़ित कुल 20 लोगों को आँख के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
शिविर संयोजक एवं मित्तल हॉस्पिटल अलवर की प्रबन्ध निदेशक अल्का मित्तल ने बताया कि 7 मार्च को आर.डी.एन.सी.मित्तल फाउंडेशन द्वारा मित्तल हॉस्पिटल अलवर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मित्तल हॉस्पिटल, अलवर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश जैन द्वारा 85 मरीजों ने परामर्श लिया। वहीं मोतियाबिंद रोग से पीड़ित कुल 20 लोगों को आँख के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों का आगामी 2 दिनों में मित्तल हॉस्पिटल, अलवर में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
डॉ. महेश जैन ने बताया कि मोतियाबिंद (लेंस प्रत्यारोपण) रोग से पीड़ित कुल 20 मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। मरीज को रहने, खाने-पीने, लेंस, ऑपरेशन, चश्मा, दवा इत्यादि सभी सुविधाएं आर.डी.एन.सी.मित्तल फाउंडेशन अलवर द्वारा पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएगी तथा अगले दिन मरीज को छुट्टी दे दी जायेगी। इस दौरान शिविर में किशन कुमार गोयल, ललित शर्मा, लोकेश शर्मा, राहुल खान, पूरण ने सहयोग दिया।
मित्तल फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी एवं मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एस.सी. मित्तल ने बताया कि कस्बा मौजपुर में अब प्रति माह चार शिविर लगाए जाएंगें। जो कि प्रत्येक रविवार को रहेंगे। जिसमें पहले रविवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश जैन, दूसरे रविवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.कुमुद गुप्ता, तीसरे रविवार को सीनियर फिजिशियन डॉ. एस.सी. मित्तल, चौथे रविवार को न्यूरो फिजिशियन डॉ. प्रशान्त गाँधी की नियमित सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र