जयपुर / अलवर / लक्ष्मणगढ़। क्षेत्र के गांव मौजपुर में बाबा लालदास सेवा समिति मौजपुर एवं ग्रामवासियो के सहयोग से भगवान इन्द्र देव को प्रसन्न करने के लिए 21 जुलाई को प्रसादी कार्यक्रम रखा गया। कार्यकर्ता राजेन्द्र सैनी ने बताया कि गांव में पिछले कई दिनोें से बारिश नहीं होने के कारण आमजन और किसान बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्राचीन मान्यतानुसार गांव में सुख शांति एवं खुशहाली तथा वर्षात के लिए बाबा लालदास मंदिर में प्रसादी भोग लगाया गया। गाँव के लोगों ने प्रसादी ली। प्रसादी वितरण कार्यक्रम में युवाओं ने भरपूर सहयोग किया। इस दौरान रामसिंह सैनी, अनिल सैनी, पूरण सैनी, घनश्याम सैनी, राजू सैनी, सम्पतराम सैनी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र