November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

मौजपुर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 10 अप्रेल को, मित्तल हॉस्पिटल एवं आर.डी.एन.सी. मित्तल फाउंडेशन द्वारा होगा आयोजन

अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 09 अप्रेल 2021
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कस्बा मौजपुर में 10 अप्रेल शनिवार को आर.डी.एन.सी.मित्तल फाउंडेशन द्वारा मित्तल हॉस्पिटल अलवर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर संयोजक एवं मित्तल हॉस्पिटल अलवर की प्रबन्ध निदेशक अल्का मित्तल ने बताया कि 10 अप्रेल शनिवार को आर.डी.एन.सी.मित्तल फाउंडेशन द्वारा मित्तल हॉस्पिटल अलवर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मित्तल हॉस्पिटल, अलवर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश जैन द्वारा मरीजों को परामर्श दिया जाएगा। वहीं मोतियाबिंद रोग से पीड़ित मरीजों को आँख के ऑपरेशन के लिए चयनित किया जाएगा। ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों का आगामी 2 दिनों में मित्तल हॉस्पिटल, अलवर में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

डॉ. महेश जैन ने बताया कि मोतियाबिंद (लेंस प्रत्यारोपण) रोग से पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन अलवर किया जाएगा। मरीज को रहने, खाने-पीने, लेंस, ऑपरेशन, चश्मा, दवा इत्यादि सभी सुविधाएं आर.डी.एन.सी.मित्तल फाउंडेशन अलवर द्वारा पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएगी तथा अगले दिन मरीज को छुट्टी दे दी जायेगी। मरीज के साथ केवल एक व्यक्ति ही रूक सकता है।