अनिश न्यूज। 19 जून 2021
अलवर। अनिल कुमार अग्रवाल
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 19 जून जन्मदिन को अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन के निर्देश पर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके उपलक्ष में स्टेप बाय स्टेप स्कूल अलवर में अलवर जिला युवा कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष दीनबंधु शर्मा के नेतृत्व में फ्री कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 475 लोगों को को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें जनता रसोई में कार्य करने वाले, कोरोना रिलीफ टीम के सभी सदस्य व उनके परिवार जनों व इसके साथ अलवर शहर की आम पब्लिक को वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें अलवर शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसके साथ अलवर शहर में लाल डिग्गी पर जिलाध्यक्ष दीनबंधु शर्मा, शहर अध्यक्ष सुनील सैनी व उनके साथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके साथ मदर टेरेसा अनाथालय आश्रम में फल वितरण किया गया। दीनबंधु शर्मा ने बताया कि जिले के सभी विधानसभाओं में मास्क, सैनिटाइजर वितरण किए गए व प्रत्येक विधानसभा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस की टीम द्वारा किया गया। आगामी दिनों में युवा कांग्रेस द्वारा प्रत्येक विधानसभा में फ्री वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा।
वैक्सीनेशन कैंप में राजेंद्र सिंह गण्डूरा कार्यकारी जिलाध्यक्ष कांग्रेस अलवर, कांग्रेस नेता अजीत सिंह यादव, नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता, गोपालदास खटीक, हीरेंद्र शर्मा, गफूर खान, रामबहादुर तंवर, जगदीश अवस्थी, जगदीश सिंहल, कृष्ण कुमार खंडेलवाल, निरंजन सैनी, डॉक्टर जीएस नरूका, पंकज शर्मा, परमेंद्र शर्मा, खेमचंद धामानी, लीली यादव, रूपेंद्र शर्मा सहित अलवर युवा कांग्रेस टीम के सदस्य सुनील सैनी, जागीर खान, मनीष, संजय प्रधान, अनिल, प्रदीप सैनी, रितिक सोमवंशी, रागिब विक्रम पारस, रोहित शर्मा, राजेंद्र सैनी, दीपक गुप्ता, सुबहदीन नासिर आदि उपस्थित रहे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र
बालाजी कबड्डी क्लब मुंडजोडी के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया जा रहा है आयोजन, विजेताओं का किया सम्मानित