April 13, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

यूनिवर्सल हुमन राइट्स काउंसिल के जिला उपाध्यक्ष पद पर रामलखन मीणा नियुक्त

(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।
यूनिवर्सल हुमन राइट्स काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष एवं अलवर जिलाध्यक्ष की अनुशंषा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष तरूण बाल्कोनिया ने अलवर जिला उपाध्यक्ष पद पर रामलखन मीणा को नियुक्त किया गया है।

रामलखन मीणा वर्तमान में राजकीय सेवा में कार्यरत है तथा समाजसेवी है। रामलखन कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में भी लगातार योगदान देते रहे है। संगठन की ओर से रामलखन को निर्देशित किया गया है कि संगठन मजबूती के लिए मानवाधिकार संरक्षण के प्रति कार्य करते हुए मानवता, गरीबों व पर्यावरण संरक्षण के लिए एक नया आयाम स्थापित करें। रामलखन मीणा की नियुक्ति पर माला व साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।