अनिश न्यूज़। अनिल कुमार अग्रवाल।
जयपुर 15 दिसम्बर। अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग रोहित कुमार सिंह ने विभाग की मुख्यालय स्थित समस्त शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों को जनकल्याकारी योजनाओं के सफल क्रियान्विति के लिए जिलों में 28 से 31 दिसम्बर, 2020 तक भ्रमण करने के निर्देश प्रदान किये हैे ताकि जिलेवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा सके।
अतिरिक्त मुख्य सचिव सिहं के आदेशानुसार विभाग की प्रदेश में संचालित समस्त योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए 26 मुख्यालय स्तरीय अधिकारियों को जिला प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये प्रभारी अपने आवंटित जिले की योजनाओ की सफल क्रियान्विति के लिए उत्तरदायी बनाये गये है। ये सभी अधिकारी अपने अनुभाग से संबंधित जिलेवार समीक्षा बिन्दू विभाग को उपलब्ध करवाएगें।
उन्होंने बताया कि आगामी प्रत्येक माह में सभी प्रभारी अधिकारी कम से कम एक बार अपने जिले में भ्रमण करेंगे, योजनाओं की प्रगति का जायजा लेगें व निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करेगें व तत्पश्चात्त राज्य स्तर पर समीक्षा की जाएगी।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र