अलवर। राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री टीकाराम जूली श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण (स्वतंत्र प्रभार) तथा सहकारिता एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राजस्थान का जन्म दिवस 30 नवम्बर 2020 को है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री डॉ. जी.एस. नरूका ने बताया कि जूली अपने दिन की शुरूआत प्रातः 08ः15 त्रिपोलिया में स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ करेंगे।
जिसके बाद मनुमार्ग स्थित गुरूद्वारा में मत्था टेकने जाएंगे। जिसके बाद सामान्य चिकित्सालय में फल एवं पीपीई किट वितरण कार्यक्रम होगा। जिसके बाद आर्य समाज में कार्तिक मासिक यज्ञ पूर्णाहुति कार्यक्रम एवं पुराना सूचना केन्द्र में हवन कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके बाद भवानी तोप सर्किल व रेलवे स्टेशन पर गौशाला में जाएंगे। प्रातः 10 बजे कटी घाटी के पास रक्तदान शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके बाद करीब प्रातः 10.30 बजे कम्पनी बाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा।
प्रातः 11 बजे केडलगंज में स्थित इंदिरा रसोई में फल एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम होगा। दोपहर 11.30 बजे श्री बाबा गरीबनाथ छात्रावास में जम्नदिन कार्यक्रम मनाया जाएगा। दोपहर 12 बजे मोती डूंगरी पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसजनों का स्वागत एवं जन्मदिन कार्यक्रम मनाया जाएगा। दोपहर 1 बजे कटी घाटी पर रक्तदान शिविर में भाग लेंगे। सांय 4 बजे राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर द्वारा स्वरूप विलास में कार्यक्रम होगा। सांय 4.30 बजे मोती डूंगरी पर स्थित सैयद बाबा की मजार पर मत्था टेककर मन्नत मांगेंगे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र