November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर 11,230 करोड़ के 1362 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास, रीट परीक्षा 25 अप्रैल को

अनिश न्यूज़। पत्रकार अनिल कुमार अग्रवाल।

जयपुर, 18 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि लगातार विभिन्न चुनावों के कारण आचार संहिता, कोविड-19 महामारी तथा अर्थव्यवस्था की चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर खरी उतरी है। ऎसे विषम हालातों में भी हमने मात्र दो साल में ही जन घोषणा पत्र के 50 प्रतिशत से अधिक वादों को पूरा कर दिखाया है। अब हमारा प्रयास है कि हम विकास की गति को बढाते हुए जनता से किए तमाम वादों को पूरा करें और राजस्थान को सुशासन के मॉडल के रूप में स्थापित करें।


श्री गहलोत शुक्रवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एवं राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 11 हजार 230 करोड़ रूपए लागत के 1362 विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभारंभ किया। 
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आगामी 25 अप्रैल को रीट परीक्षा के आयोजन की भी घोषणा की। इस परीक्षा के माध्यम से 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने ई-गवर्र्नेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सभी विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने वाले जनकल्याण पोर्टल को आमजन को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित साहित्य का विमोचन भी किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 22 साल पहले जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तो हमारी सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज का रूप देने की शुरूआत की। किसी भी सरकार का अपने वादों को पूरा करने के लिए दर्शायी गई प्रतिबद्धता का यह पहला उदाहरण था। हमने इस बार भी जन घोषणा पत्र को सरकार के नीतिगत दस्तावेज का रूप दिया है। 
श्री गहलोत ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश एवं विश्व की तमाम अर्थव्यवस्थाओं एवं विकास कार्यों पर गहरा असर डाला है। इसके बावजूद हमारी सरकार कुशल प्रबंधन कर हर वर्ग को राहत पहुंचाने का काम कर रही है। इस आपदा को अवसर में बदलते हुए दूरगामी सोच के साथ प्रदेश के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। वैक्सीन के सुरक्षित परिवहन, भंडारण एवं वैक्सीन सेंटर्स को लेकर हम पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के समय प्रदेश में जहां बिजली नहीं के बराबर थी वहीं आज हम ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गए हैं। अब राजस्थान सोलर क्रांति की ओर बढ़ रहा है। आगामी वर्षों में हम राज्य में 30 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। यह एक ऎसा सेक्टर है जिसमें सर्वाधिक निवेश राजस्थान में आएगा। इसी तरह हमारे प्रयासों से सूरतगढ़ तथा छबड़ा में स्थापित 660-660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल इकाइयों से ऊर्जा के क्षेत्र में हम नए कीर्तिमान बनाएंगे।
श्री गहलोत ने कहा कि गांव-ढाणियों तक स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए हमने मास्टर प्लान बनाया है। हम केन्द्र सरकार से लगातार ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आग्रह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने राजस्थान दौरे के अवसर पर कहा था कि केंद्र सरकार ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करेगी। हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनके द्वारा किया गया यह वादा याद दिलाया है। इस परियोजना से प्रदेश के 13 जिलों को सिंचाई एवं पेयजल के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा। 
मुख्यमंत्री ने किसान आन्दोलन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की व्यथा को समझते हुए जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय करे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को उनकी उपज का यथोचित मूल्य दिलाने तथा उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए विधानसभा में तीन कानून पारित किए हैं। हमारा दृढ़ संकल्प है कि प्रदेश का अन्नदाता किसान खुशहाल और समृद्ध बने। 
श्री गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने थानों में अपराधों का रजिस्ट्रेशन बढ़ने की चिंता किए बगैर अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज करने का साहसिक फैसला लिया है। साथ ही महिला अत्याचार पर प्रभावी रोकथाम तथा उनसे जुड़े अपराधों के त्वरित अनुसंधान के लिए हर जिले में उप-अधीक्षक का नया पद सृजित किया है। जघन्य अपराधों को रोकने के लिए एक विशेष इकाई का गठन किया जा रहा है। थानों में उचित माहौल में फरियादी की सुनवाई के लिए स्वागत कक्ष बनाए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि राजस्थान कानून व्यवस्था के मामले में देश का सबसे सुरक्षित राज्य बने। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ा है। आज एम्स, आईआईटी, आईआईएम, ट्रिपल आईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान राजस्थान में स्थापित हो चुके हैं। विगत दो वर्ष में हमने सरकारी क्षेत्र में करीब 90 नए कॉलेज प्रारंभ किए हैं। ब्लॉक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल भी खोले गए हैं। शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश में गांव-ढाणी तक बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले। 
श्री गहलोत ने कहा कि उद्योगों की सुगम स्थापना के लिए वन स्टॉप सिस्टम, एमएसएमई एक्ट, रिप्स-2019, पर्यटन नीति-2020, राजस्थान औद्योगिक विकास नीति-2019, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 जारी करने के साथ ही अन्य कई नीतिगत निर्णय लिए गए हैं। आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि हम लगातार नीतिगत सुधार करते हुए राजस्थान में उद्योगों को अनुकूल माहौल प्रदान करें ताकि अर्थव्यवस्था पर पडे मंदी एवं कोरोना के असर को कम किया जा सके। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम से लेकर जिला स्तर तक आमजन की प्रभावी सुनवाई के लिए केबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया है। मंत्री तथा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद प्रदेशभर में प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाकर मौके पर ही विभिन्न विभागों से संबंधित लोगों के जरूरी काम एक स्थान पर किए जा सकेंगे। 
सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि बीते दो साल में राज्य सरकार ने पूरी शिद्दत से जनता के दुख-दर्द को दूर करने का काम किया है और हम सुशासन देने में सफल रहे हैं। जनसम्पर्क विभाग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहा है। 
उन्हाेंने कहा कि कोविड-19 की चुनौती के बीच हमने गांव-ढाणी तक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है। बीते दो साल में हमारे प्रयासों से 15 नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति मिली है। हाल ही में हमने करीब 2000 चिकित्सकों की नियुक्ति की है। हमारा प्रयास है कि चिकित्सा के क्षेत्र में मानव संसाधन की कोई कमी न रहे। 
शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि महिलाओं, पिछडों, गरीबों तथा शिक्षित बेरोजगारों सहित समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने के लिए सरकार लगातार एक से बढ़कर एक कल्याणकारी फैसले ले रही है। किसानों की कर्जमाफी के वादे को निभाया है। पांच साल तक कृषि कनेक्शन पर टैरिफ नहीं बढ़ाने जैसा निर्णय किया है। किसानों को दिन में बिजली मिल सके इसके लिए विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने अदालतों में अटकी भर्तियों की बाधाएं दूर कर शिक्षा सहित अन्य सभी विभागों में नियुक्तियों की राह आसान की है। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंत्रिपरिषद के सदस्य, बोर्ड, आयोगों के अध्यक्ष, विधायक सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। राज्य के सांसदगण, विधायकगण, जिला प्रमुख, नगरीय निकायों के प्रमुख तथा सरपंचों सहित सहित अन्य जनप्रतिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन भी वर्चुअल माध्यम से समारोह से जुड़े। फेसबुक, यू-टयूब एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर समारोह का लाइव प्रसारण भी किया गया।

लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभारंभ

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

• राज्य सरकार के विकास कार्यों पर प्रकाशित साहित्य का विमोचन 
• राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर वर्चुअल प्रदर्शनी का उद्घाटन

आयोजना विभाग

• जन कल्याण पोर्टल का लोकार्पण 

गोपालन विभाग 

• अजमेर दुग्ध डेयरी के अन्तर्गत 8 लाख लीटर दुग्ध का प्रोसेसिंग प्लान्ट एवं 30 मीट्रिक टन मिल्क पाउडर प्लान्ट का लोकार्पण

पशुपालन विभाग

• 33 जिलों मेंं 679 पशु चिकित्सालय एवं सब सेन्टर का लोकार्पण एवं 10 जिलों में 55 सब सेन्टर का शिलान्यास (कुल लागत 116.50 करोड़ रूपये)

मत्स्य विभाग

• बीसलपुर (टोंक) में रंगीन मछली एक्वेरियम गैलेरी एण्ड ब्रीड़िंग यूनिट का लोकार्पण 

सहकारिता विभाग
• श्रीगंगानगर जिले की 11 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 1.14 करोड़ रूपये की लागत से 11 आरओ प्लान्ट का लोकार्पण 

• भगवानपुरा, ग्राम सेवा सहकारी समिति (कोटा) में 70.70 लाख रूपये की लागत से ग्रेडिंग, क्लिीनिंग व पैकिंग प्लान्ट एवं गोदाम का शिलान्यास
कृषि विभाग

• राज्य कृषि प्रबंध संस्थान टोंक के ऑडिटोरियम का लोकार्पण (लागत 16.21 करोड रूपये)

• सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर सीताफल, चित्तौड़गढ़ का लोकार्पण (लागत 5.42 करोड़ रूपये)
तकनीकी शिक्षा (कृषि ) विभाग

• राज्य कृषि विश्वविद्यालयों क्रमशः जोबनेर एवं कोटा केे प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण• कृषि महाविद्यालय, कुम्हेर के भवन एवं कृषि महाविद्यालय, श्रीगंगानगर का लोकार्पण • उपरोक्त कायोर्ं की कुल लागत 44.81 करोड रूपये

कृषि विपणन बोर्ड

• कृषि उपज मण्डी समिति, कोटा, निवाई एवं उदयपुर में एग्रोटे्रड टावर्स का लोकार्पण 
• कृषि उपज मण्डी समिति, बारां एवं गंगापुरसिटी में आंतरिक सीमेन्ट कंक्रीट सड़कों का शिलान्यास
 • कृषि उपज मण्डी समिति, भीलवाड़ा, जोधपुर (फल-सब्जी), जोधपुर (अनाज) एवं गौण मण्डी प्रांगण, ओसियां में निर्मित आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण ( उक्त समस्त कायोर्ं पर कुल लागत 42.32 करोड़ रूपये )
 चिकित्सा शिक्षा विभाग

• सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में 50 बैडों का एडवांस मेडिकल आईसीयू , ट्रोमोटोलॉजी एवं अस्थि रोग संस्थान में 16 बैडेड का ट्रोमा आईसीयू  एवं स्किल डेवलपमेंट लैब का लोकार्पण
• राज्य में चिकित्सा महाविद्यालयों में 5 स्थानों पर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण।
आरयूएचएस जयपुर

• 1200 बैड के कोविड केयर अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर

• 1100 सीट की क्षमता केे ऑडिटोरियम का लोकार्पण

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम)
• कुल 114 चिकित्सा संस्थानों से संबंधित लोकार्पण (कुल लागत 216.28 करोड रूपये) 
• 16 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निर्माण कायोर्ं का लोकार्पण 
• 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 15 उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण। अपग्रेडेशन कार्य 50 बैडेड से 100 बैडेड एमसीएच यूनिट का लोकार्पण

• एएनएम टे्रेनिंग सेंटर छात्रावास भवन, ब्यावर (अजमेर) का विस्तार एवं दो आवास उप जिला चिकित्सालय, केकडी व नेछवा(सीकर) का लोकार्पण।

• 15 जिला चिकित्सालयों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने के कार्य का लोकार्पण।
राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय जयपुर में ऑक्सीजन मैनिफोल्ड एवं सेन्ट्रल ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन तथा जनरल वार्ड को उच्चीकृत कर 20 बैड के नये गहन चिकित्सा इकाई में स्थापित करने के कार्य का लोकार्पण।
आयुष एवं भारतीय चिकित्सा विभाग

• 16 जिलों में 38 आयुर्वेद औषधालय के निर्माण कायोर्ं का लोकार्पण(लागत 9.99 करोड रूपये)।
• दौसा जिले में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी चांदेरा का शिलान्यास (लागत 15 लाख रूपये)
गृह विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग

• इमरजेंसी रेस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) 112 के लिए (एसओपी) फेज-1 का लोकार्पण• 5 अभय कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर (सवाई माधोपुर, झालावाड़, चूरू, चितौड़गढ़़ एवं राजसमन्द) का लोकार्पण• राजस्थान पुलिस हेल्पडेस्क टिवट्र हैंण्डल का शुभारंभ• व्हाट्सएप हेल्पलाइन, राजस्थान सरकार का शुभारम्भ • महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए सायबर फॉरेंसिक टे्रनिंग लैब का आरपीए, जयपुर में लोकार्पण
राजस्व एवं बंदोबस्त विभाग

• ई-साइन के साथ नामान्तरण प्रतिलिपि (पी-21) सुविधा का शुभारंभ

वन विभाग

• वृक्षारोपण निगरानी हेतु फॉरेस्ट मैनेजमेंट एण्ड डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (एफएमडीएसएस) का ऑनलाइन लोकार्पण

उद्योग विभाग

• वन स्टॉप शॉप का शुभारंभ एवं निवेश पोर्टल का लोकार्पण• औद्योगिक क्षेत्र तिंवरी (जोधपुर), और खोड़ा (अजमेर) का लोकार्पण  • राजकीय कन्या महाविद्यालय, तिंवरी (जोधपुर) के भवन का शिलान्यास

ऊर्जा विभाग

• सूरतगढ सुपर क्रिटिकल  पावर स्टेशन (सातवीं यूनिट) का लोकार्पण 660 मेगावाट • 220 के वी – 02 ग्रिड सब स्टेशन का लोकार्पण• 132 के वी -09 ग्रिड सब स्टेशन का लोकार्पण • 33 के वी -157 सब स्टेशनों का लोकार्पण • 220 के.वी  -02 ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास • 132 के.वी  -26 ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास • 33 के.वी   -45 सब स्टेशन का शिलान्यास 

सार्वजनिक निर्माण विभाग

• दूदू-नरैना-सांभर सड़क (एलसी-05) पर आरओबी का लोकार्पण• भाडौती से बस्सी वाया लालसोट-तूंगा (एस.एच-24) किमी 69/0 से 91/475 के सुदृढीकरण कार्य का लोकार्पण
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग- देवनारायण योजना

• देवनारायण आवासीय विद्यालय, केकड़ी का लोकार्पण • बयाना (भरतपुर) में राजकीय महिला कॅालेज छात्रावास भवन का लोकार्पण
शिक्षा विभाग

• 4 जिलों बारां (किशनगंज), बाड़मेर (बालोतरा), जैसलमेर (फतेहगढ़) एवं जोधपुर (बाप एवं शेरगढ़ (साई)) के 5 ब्लॉक में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल परिसर में बालिका छात्रावास निर्माण कार्य का लोकार्पण (लागत 8.68 करोड़ रूपए)• 4 जिलों जोधपुर (बाप,जाम्बा), नागौर (मकराना, बोरावड़), टोंक (पीपलू) एवं सवाईमाधोपुर (गंगापुर, खानपुर बड़ौदा) एवं बामनवास (बरनाला) के 5 ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी विद्यालय निर्माण का शिलान्यास  (लागत 10.50 करोड़ रूपए)• होनहार राजस्थान पुस्तिका का विमोचन।

अल्पसंख्यक विभाग

• 3 जिलों अलवर (डोगरा), झुंझुनू (नवलगढ़) एवं बांसवाड़ा के 3 ब्लॉक में राजकीय अल्वसख्यक बालक छात्रावास एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निर्माण कार्य का लोकार्पण (लागत 4.57 करोड़ रूपये)• अजमेर (मसूदा) भरतपुर (कामां) बांसवाड़ा एवं नागौर (मकराना) के 4 ब्लॉक में राजकीय अवासीय एवं कॉन सर्विस सेन्टर में निर्माण कार्य का शिलान्यास (लागत 46.40 करोड)
श्रम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा

• बाडमेर पेट्रोलियम रिफाइनरी के लिए दक्ष कार्मिक तैयार करने हेतु आईटीआई जोधपुर में स्ट्रक्चरल वेल्डर एवं बालोतरा में स्ट्रक्चरल फिटर व्यवसाय के लघु अवधि पाठ्यक्रम का शुभारंभ।
नगरीय विकास विभाग

• प्रताप नगर चौराहा उदयपुर पर फ्लाईओवर कार्य का लोकार्पण• न्यास की दक्षिण विस्तार योजना उदयपुर में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य का शिलान्यास राशि रूपये 16.60 करोड रूपये • मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत जेडीए द्वारा जयपुर में 1448 आवास का शिलान्यास (आनन्द विहार, सूर्य नगर वाटिका, खेडा जगन्नाथपुरा)• मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा जयपुर में 3289 आवासों का शिलान्यास (वाटिका हाउसिंग स्कीम, प्रताप नगर सेक्टर 3 व 28, इंदिरा गांधी नगर सेक्टर-7 )• राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम1- निवाई हाउसिंग स्कीम, टोंक -479 आवास2- साउथ एक्सटेंशन स्कीम, उदयपुर-112 आवास3- मुख्यमंत्री संबल आवासीय योजना, बडली, फेज 2 जोधपुर-152 आवास
स्वायत्त शासन विभाग

• 107.98 करोड रूपये के 13 कायोर्ं का शिलान्यास (सूची संलग्न)• जयपुर शहर में ठोस कचरा प्रबंधन हेतु 25 रिफ्यूज्ड कॉम्पेक्टर का लोकार्पण एवं ब्यावर शहर में अमृत योजनान्र्तगत सीवरेज परियोजना का लोकार्पण (कुल लागत 148 करोड रूपये)
पर्यटन विभाग

• लक्ष्मणगढ ईकोलॉजिकल पार्क का शिलान्यास जन स्वास्थ्य अभियािं़त्रकी विभाग • बांसवाडा-प्रतापगढ पेयजल परियोजना का लोकार्पण (लागत 560 करोड रूपए, 334 गांव लाभान्वित)• जवाई पाली योजना, फेज-द्वितीय, पार्ट-द्वितीय का लोकार्पण (लागत 154.90 करोड रूपए, 108 गांव एवं 58 ढाणी लाभान्वित )• 90 एमएलएडी क्षमता के तख्त सागर फिल्टर प्लांट जोधपुर सिटी का लोकार्पण (लागत 48.27 करोड़ रूपए)• बूंदी कलस्टर पेयजल परियोजना (विस्तार चंबल भीलवाडा परियोजना से) का लोकार्पण(लागत 80.80 करोड रूपये़, 34 गांव व 25 ढाणी लाभान्वित )• बोरावास पदमपुरा पेयजल परियोजना जिला कोटा का लोकार्पण (लागत 118.04 करोड रूपये, 60 गांव व 21 ढाणी लाभान्वित )• अटरू शेरगढ पेयजल परियोजना का लोकार्पण(लागत 89.69 करोड़ रूपये, 26 गांव, 3 कस्बे व 07 ढाणी लाभान्वित)• प्रतापगढ शहर की विद्यमान पेयजल सप्लाई योजना के पुनर्गठन के कार्य का लोकार्पण ( लागत 94.07 करोड रूपये )
जल संसाधन विभाग
• राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के अन्तर्गत 7 कार्याें राशि रू.101.18 करोड़ का जीर्णोद्धार कार्य का लोेकार्पण• राजस्थान जल क्षेत्र पुनः संरचना परियोजना मरूक्षेत्र के अन्तर्गत 8 कार्याें  राशि रू. 369.87 करोड़ का जीर्णोद्धार कार्य का लोेकार्पण ।• गुराडिया लघु सिंचाई परियोजना झालावाड़ का निर्माण कार्य राशि रू. 67.97 करोड़ पूर्ण कर 1704 हैक्टेयर कमान्ड क्षेत्र का सृजन, हाईड्रोलोजी एवं वाटर मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट बीकानेर के भवन निर्माण राशि रू. 25.00 करोड़ व बीसलपुर बांध पर स्काडा (कम्प्यूटरीकृत स्वचालन) स्थापित करने का कार्य राशि रू. 3.19 करोड़ पूर्ण कर इन कार्याें का लोकार्पण।• राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के अन्तर्गत 12 कार्याें राशि रू. 58.23 करोड़ का जीर्णोद्धार कायोर्ं का शिलान्यास।• राजस्थान जल क्षेत्र पुनः संरचना परियेाजना मरूक्षेत्र के अन्तर्गत 6 कार्याें  राशि रू. 114.7 करोड़ का जीर्णोद्धार कायोर्ं का शिलान्यास।• 9 जिलों यथा बूंदी, कोटा, बांरां, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, डू्रगरपुर, बांसवाड़ा एवं उदयपुर जिलों में जल संरक्षण के 20 कार्य राशि रू. 184.16 करोड़ के कार्य तथा 7 बाधों यथा बीसलपुर, छापी ,जवाई, सूकली सेलवाडा, माही, गम्भीरी एवं मातृकुण्डिया बांध के 151 करोड रूपये के जीर्णोद्धार कायोर्ं का शिलान्यास।• इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के द्वितीय चरण  में 5 कार्याें राशि रू. 134.07  करोड़ द्वारा नहरों के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण कायोर्ं का शिलान्यास। 
पंचायतीराज विभाग

• 6 जिलों की 8 पंचायत समितियों के नवीन भवनों का लोकार्पण (लागत 19.40 करोड रूपये)
• “पूरा काम-पूरा दाम‘‘ के फोल्डर का विमोचन एवं रथ की रवानगी।