अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
अलवर 11 जनवरी 2021–
अलवर के प्रतापबंध स्थित श्रीरामायणी हनुमान मंदिर का 15वां स्थापना दिवस हनुमान टीला सेवादल के तत्वावधान में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एसओपी गाइड लाइन की पालना करते हुए आस्थापूर्वक मनाया जाएगा।
सेवादल अध्यक्ष जनकसिंह एवं महासचिव शिवशंकर शर्मा ने बताया कि इस उपलक्ष्य में 5 दिवसीय रामचरितमानस के पाठ 9 जनवरी को शुरू हो गए है। दिनांक 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक महिला सत्संग तथा शाम 5 बजे पौषबड़ा प्रसादी होगी। 14 जनवरी को प्रातः 9 बजे पाठ समापन एवं हवन और महाआरती होगी। वहीं रामधुनी चलेगी। रात्रि को कार्यकर्ता रवि बाउजी, नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, लक्ष्मीनारायण चंदेल, सुशील योगी, अशोक कुमार व गोपाल शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भोर होने तक देव महिमा का गुणगान करेंगे। दिनांक 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे महाआरती के बाद भोग लगाकर भंडारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में सेवादल कार्यकर्ता किरण कुमार ने हर बार की तरह मंदिर को दुल्हन की तरह सजाकर आलोकसज्जा की है।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र