November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर माताश्री गोमती देवी ने लक्ष्मणगढ़ में किया कार्यशाला का आयोजन

अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 23 दिसम्बर 2020

माता श्री गोमतीदेवी जनसेवा निधि लक्ष्मणगढ़ अलवर के तत्वाधान में राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसम्बर के अवसर पर कृषक उत्पादक संगठन कार्यशाला का आयोजन कस्बा लक्ष्मणगढ़ के जाट छात्रावास में किया गया। जिसमें उपस्थित किसानों को कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक प्रदीप चौधरी ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में संस्था के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा थे। कार्यक्रम की शुरूआत मां शारदे की तस्वीर के सम्मुख अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। जिसके पश्चात आयोजकों द्वारा अतिथियों का साफा बंधन एवं माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

संस्था के ब्लॉक समन्वयक लवकुश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संस्था के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने सर्वप्रथम उपस्थित कृषकों को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई देते हुए बताया कि संस्था द्वारा नाबार्ड के सहयोग से गठित कृषक उत्पादक संगठनों का गठन किया है। जिनका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना है। इसके लिए सभी विभाग प्रयत्नशील है। इसके लिए एफपीओ एक माध्यम है। उन्होंने बताया कि इसके द्वारा ही किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। सामूहिक कृषि आदान की व्यवस्था, कृषि उत्पादों का एकत्रित कर उनको बाजार व्यवस्था करना है। उन्होंने इसके लिए कृषक उत्पादक संगठनों की प्रगति बताई। शर्मा ने बताया कि कठूमर एवं राजगढ़ के एफपीओ को एसएफएसी की ग्रांट भी प्राप्त हो चुकी है तथा कठूमर को नैब किसान से वित्तिय ऋण भी स्वीकृत है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने संस्था एवं नाबार्ड के प्रयासों की सराहना की। संस्था एवं नाबार्ड के प्रयासों से अधिक से अधिक किसानों को एफपीओ से जुड़ने का आह्वान किया तथा उन्हें प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक प्रदीप चौधरी द्वारा एफपीओ को दी जा रही सुविधा एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के बारे में जानकारी दी गई तथा योजना से जुड़ने के लाभ बताए गए।

कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डॉक्टर नंदकिशोर द्वारा पशुपालन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक एवं कठूमर मास्टर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा बेहतरीन कार्य हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के कृषि प्रभारी राजेश कुमार द्वारा किया गया। साथ ही संजय शर्मा, लव-कुश चौधरी, संतोष गुप्ता एवं शालू जोशी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।