अनिश न्यूज़। पत्रकार अनिल कुमार अग्रवाल।
03.01.2021
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में दिनांक 3 जनवरी को प्रातः जल्दी करीब 4:30 बजे बारिश का आना शुरू हुआ। कई जगह अच्छी बारिश तो कहीं हलकी बारिश ने किसानों के लिए खेतों में अमृत के समान बरसा। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। वही लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में करीब 10 से 15 मिनट तक ओलावृष्टि की भी सूचना प्राप्त हुई है। जहां पर फसलों में नुकसान हुआ है। आधा दर्जन गांवों में सब्जियों में भी नुकसान हुआ है जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पैदा हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के ग्राम रोणीजा पहाड़, गुर्जर खोहरा, शहदका, बड़ाबास, बूंटोली, चंद्रा का बास व नैनापुर के इलाक़ों में ओला पड़ने की सूचना प्राप्त हुई है। इन सभी गांवों में से शहदका ग्राम में सर्वाधिक ओला पड़ने की जानकारी प्राप्त हुई है।
इससे पूर्व दिनांक 2 जनवरी को दोपहर बाद से ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया था। हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई थी जोकि शाम होते होते अच्छी बारिश में तब्दील हो गई। जिसके बाद से ही तापमान में काफी गिरावट आई और ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया था। जो कि रात को सर्द हवा के साथ मौसम और ठंडा हो गया था।
इस सन्दर्भ में लक्ष्मणगढ़ एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ उपखंड के अंतर्गत किन गांव में ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान हुआ है उनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है राजस्व विभाग के पटवारियों को निर्देशित किया गया है जिन गांवों में फसलों को नुकसान हुआ है वहां की रिपोर्ट तैयार करे। रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों एवं सरकार को भेजी जाएगी।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र