November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

लक्ष्मणगढ़ः गणतन्त्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, उपखण्ड स्तरीय 72वां गणतन्त्रता दिवस समारोह आयोजित

अनिश न्यूज। लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 26 जनवरी 2021
उपखण्ड प्रशासन लक्ष्मणगढ़ के सौजन्य से 26 जनवरी गणतन्त्रता दिवस समारोह उपखण्ड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में कस्बा स्थित खेल मैदान में मनाया गया। उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रातः 9 खेल मैदान झण्डारोहण किया गया। समारोह में मंच पर एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान, नायब तहसीलदार अनिल कुमार शर्मा, विकास अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा, जलदाय विभाग एईएन घनश्याम दास गुप्ता, थानाधिकारी अजीत सिंह, सीबीईओ प्रमोद जैन, बीसीएमएचओ डॉ. देवी सिंह, राउमावि लक्ष्मणगढ़ प्रधानाचार्य धनमत खान उपस्थित रहे। मंच संचालन अनिल कुमार अग्रवाल ने किया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देशभर में गणतन्त्रता दिवस को मनाया गया। जिसके तहत उपखण्ड लक्ष्मणगढ़ में 26 जनवरी को प्रातः 6.30 बजे श्री सार्वजनिक पुस्तकालय की ओर से सोशन डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 8.00 बजे, तहसील कार्यालय में 8.15 बजे, एसडीएम कार्यालय में 8.30 बजे किया गया।

उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह खेल मैदान पर ध्वजारोहण प्रातः 9 बजे किया गया। उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन जालूकी रोड़ स्थित बिजली घर के पास स्थित खेल मैदान में किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात पुलिस के जवानों द्वारा तिरंगे झण्डे को सलामी देकर सम्मान दिया गया। जिसके बाद एनसीसी के जवानों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए झण्डे को सलामी दी गई।

कोरोना महामारी के कारण इस बार विद्यालयी बच्चों द्वारा पीटी, व्यायाम प्रदर्शन नहीं किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं हो सके। कोरोना के प्रति जागरूकता के संदर्भ में 2 कार्यक्रम आयोजित किए गए। देश की रक्षार्थ शहीदों की विधवाओं/माताओं का भी सम्मान एक दिन पूर्व ही उनके आवास पर जाकर कर दिया गया था। इस बार कार्यक्रम के बाद कस्बे में मुख्य मार्गों से होते हुए निकलने वाली झांकियां भी नहीं निकाली जा सकी।

इस दौरान एसीबीईओ हरिओम गुप्ता, पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष सुभाष तिवाड़ी, पुस्तकालय अध्यक्ष राजवीर चौधरी, स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान के प्रबंधक मोरध्वज सिंह चौधरी, श्रीराम आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक अजीत सैनी, चिल्ड्रन होम शिक्षण संस्थान के प्रबंधक नटवर सिंह चौधरी, राशन डीलर संघ के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पीटीआई योगेश पहाड़िया, समाजसेवी राजू चावला, पटवारी योगेश मीणा, पटवारी मानसिंह प्रजापत सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा निजी विद्यालयों के प्रबंधक व प्रभारी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।