April 13, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

लक्ष्मणगढ़ः सिंगल फेज सप्लाई को थ्री फेज सप्लाई में बदलने वाली मशीन (डिम्मा) किए जब्त, 4.5 लाख की भरी वीसीआर

(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।
विद्युम विभाग क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के अन्तर्गत 17 अक्टूबर को अनेक गांवों बिजली चोरी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सिंगल फेज से थ्री फेज में बदलने वाली 2 डिम्मा मशीन जब्त करते हुए 4.5 लाख रूप्ये की वीसीआर भरते हुए जुर्माना लगाया गया।

सहायक अभियंता शिवराम शर्मा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के अनेकों गांवों से विद्युत विभाग को शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोगों के द्वारा सिंगल फेज सप्लाई के समय सिंगल फेज के अवैध रूप से निर्मित ट्रांसफॉर्मर (डिम्मा) लगाकर थ्री फेज सप्लाई में बदलने का अवैध कार्य करते हुए बिजली चोरी की जा रही है। जिससे एक फेज पर अत्यधिक लोड आने की वजह से सप्लाई सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थी तथा बार बार 11 केवी के तार टूट रहे थे। जिसकी शिकायत जिला मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग के अधीक्षण कार्यालय तक पहुंच रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियंता राजसिंह यादव के निर्देशानुसार कार्यवाही की गई।

दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को प्रातः 3 बजे विद्युत विभाग ने अधिशाषी अभियंता रामरतन के नेतृत्व में बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए गांव बूंटोली, बड़ाबास, मौजपुर, स्यालकीबास आदि गांवों में छापा मारा। जिसमें 2 अवैध रूप से चल रहे ट्रांसफॉर्मर जब्त किए गए। वहीं सिंगल फेज से थ्री फेज में बदलने वाली डिम्मा मशीन को जब्त किया गया। विद्युत विभाग ने दोषियों के खिलाफ वीसीआर भरते हुए चार लाख पचास हजार रूप्ये का जुर्माना लगाया गया। इस कार्यवाही से कई गांवों में हड़कम्प मच गया। सतर्कता दल में अधिशाषी अभियंता रामरतन, सहायक अभियंता शिवराम शर्मा, सहायक अभियंता सतर्कता, कनिष्ठ अभियंता व स्थानीय पुलिस दल सम्मिलित रहे।