November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

लक्ष्मणगढ़: गुर्जर आंदोलन में बलिदान देने वाले 73 लोगों को गुर्जर समाज ने दी श्रद्धांजलि

23 मई 2021 अनिश न्यूज़।
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)।

गुर्जर आंदोलन में 13 वर्ष पूर्व शहीद हुए 73 आंदोलनकारियों को गुर्जर समाज लक्ष्मणगढ़ के युवाओं ने 23 मई 2021 को श्रद्धांजलि दी। गुर्जर नेता प्रेम पटेल ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 23 मई को गुर्जर समाज बलिदान दिवस के रुप में मनाता है इसी दिन 73 लोगों ने अपनी कौम को आरक्षण दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौंछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि 73 लोगों के बलिदान को समाज हमेशा याद करता रहेगा। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही समाज और देश का भविष्य है।

कार्यक्रम में भरत पटेल ने कहा कि धन्य हैं ऐसे वीर गुर्जरो की मां, जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया, जिन्होंने समाज के हक के लिए लड़ते-लड़ते अपने प्राण न्योंछावर कर दिया। एडवोकेट रमेश गुर्जर ने कहा कि समाज 73 वीर शहीदों के बलिदान को कभी भुला नही सकेगा। गुर्जर समाज पहले अपने देश के ही लड़ा है और आज अपने हक की लड़ रहा है हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट रमेश चंद गुर्जर, भरत सिंह पटेल, प्रेम पटेल, सतीश गुर्जर टैटपुर, विश्राम सिंह, राकेश पटेल तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।