अनिश न्यूज। अनिल कुमार अग्रवाल
दिनांक 14 जुलाई 2021
जयपुर / अलवर / लक्ष्मणगढ़। अलवर जिले में पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के अंतर्गत नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ के गठन के बाद वर्तमान में कुल 23 ग्राम पंचायत है जो कि पूर्व में 26 ग्राम पंचायतें थी। नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ के गठन के बाद तीन ग्राम पंचायतें जिनमें लक्ष्मणगढ़, मौजपुर व लीली समाप्त हो गई है।
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सदस्य (डायरेक्टर) के कुल वार्ड संख्या 23 थी जो कि अब वर्तमान में 21 है। नवसृजित पंचायत समिति गोविंदगढ़ के अलग होने से पहले पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में सदस्य के कुल 27 वार्ड संख्या हुआ करती थी।
जिसमें अब लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य (डायरेक्टर) के कुल 21 वार्ड कर दिए गए है।
वार्डों में शामिल गांव इस प्रकार से है:-
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र