अनिश न्यूज। 10 जून 2021
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)।
फर्जी तरीकों से ऑनलाइन ठगी कर रूप्ये ऐंठने के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपियों से ठगी के 1,50,500 रूप्ये व 5 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए है।
थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि फर्जी तरीकों से ऑनलाइन ठगी कर रूप्ये ऐंठने के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी 1. असलम पुत्र अनवर उम्र 22 साल जाति भड़बूजा निवासी मेव मौहल्ला लक्ष्मणगढ़ (अलवर), 2. विश्राम मीणा पुत्र रमेशचन्द मीणा उम्र 20 साल निवासी सैनी मौहल्ला लक्ष्मणगढ़ (अलवर), 3. अजय पुत्र पप्पू किराड़ जाति खटीक उम्र 20 वर्ष निवासी जालूकी रोड़, लक्ष्मणगढ़ (अलवर) को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। वहीं एक आरोपी रौबदीन पुत्र राजू खां जाति मेव निवासी महराना (लक्ष्मणगढ़) अभी फरार है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से 5 एटीएम कार्ड अलग अलग बैंको के, अक अपाची मोटरसाइकिल तथा ऑनलाइन ठगी की राशि 1 लाख 50 हजार 500 रूप्ये बरामद की है।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र