November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

लक्ष्मणगढ़ में स्वामी केशवानन्द प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित, 189 विद्यार्थियों ने लिया भाग, शीघ्र घोषित होगा परीणाम

अनिश न्यूज। अनिल कुमार अग्रवाल।
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 04 अप्रेल 2021

स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान लक्ष्मणगढ़ द्वारा दिनांक 4 अप्रेल 2021 को स्वामी केशवानन्द प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 189 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान के निदेशक मोरध्वज सिंह चौधरी ने बताया कि किसी भी विद्यालय में कक्षा 6 से 10वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रतिभा विकास एवं प्रोत्साहन हेतु स्वामी केशवानन्द प्रतिभा खोज परीक्षा 4 अप्रेल को आयोजित की गई। निदेशक ने बताया कि परीक्षा में पूर्णतया पारदर्शिता रखी गई थी। प्रतिभा खोज परीक्षा में 189 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

प्रतिभा खोज परीक्षा में कॉपी जांचने के उपरान्त प्रथम पुरूस्कार के रूप में 5 विद्यार्थियों को 11-11 हजार रूप्ये देकर पुरूस्कृत किया जाएगा। द्वितीय पुरूस्कार के रूप में 5 विद्यार्थियों को 5100- 5100 रूप्ये देकर पुरूस्कृत किया जाएगा। तृतीय पुरूस्कार के रूप में 5 विद्यार्थियों को 3100- 3100 रूप्ये देकर पुरूस्कृत किया जाएगा। वहीं सैंकड़ों विद्यार्थियों को सांत्वना पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा। परीणामों को शीघ्र ही घोषित किया जाएगा।